जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में एक विशेष अभियान के तहत लीगल संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य क्षेत्र में नवागत कार्मिक अधिकारियों को डोमेस्टिक इन्क्वारी के दौरान ध्यातव्य सभी वैधिक प्रावधानों की व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध करवाना तथा न्यायालयों में लंबित कंपनी मामलों के त्वरित निबटान की प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण देना था। इस मौक़े पर ईसीएल मुख्यालय से विभागाध्यक्ष (विधि) श्री गौतम सेनगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही, श्री मंज़ूर आलम, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ विधि विभाग से प्रबंधक (कार्मिक) श्री रोहन ओसवाल, उप प्रबंधक (विधि) श्री आशुतोष मौर्य व सहायक प्रबंधक (विधि) श्री स्नेह तिवारी की भी उपस्थिति रही। प्रतिभागियों के रूप में कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी कार्मिक प्रबंधक कायर्क्रम में शिरकत कर लाभान्वित हुए। सभी अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी ने किया।