रानीगंज (संवाददाता):रानीगंज ब्लॉक प्रायमरी हेल्थ केंद्र आलूगोरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जिसमें अधिकांश महिलाएं थे। आसनसोल नगर निगम के मेयर इन काउंसिल दिव्येंदु भगत ने कहा कि आज यहां आकर महिलाओं में रक्तदान के प्रति जो भावना देखने को मिली ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने इस रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्त दान देने वालों को प्रमाण पत्र दिए। वही अस्पताल की आवश्यकताओं पर भी चर्चा किए। इस अवसर पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भर्तियां ने कहा कि रानीगंज में एक के बाद एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। समय के मांग के अनुकूल चलने की जरूरत भी है। इससे बड़ा दान नहीं होता। ब्लॉक प्रायमरी हेल्थ केयर के चिकित्सक डॉ अरशद अहमद ने कहा कि इस अंचल के लोगों ने जिस प्रकार से उत्साह दिखाया है लगता है रक्तदान के प्रति इनका विशेष सहानुभूति है और जरूरत भी है रक्तदान करने से क्या लाभ होती है इस विषय पर भी जानकारी देने की जरूरत है।