चितरंजन (संवाददाता):अखिल भारतीय किसान सभा और अखिल भारतीय कृषि मजदूर संघ के 24 अगस्त को सालनपुर प्रखंड समिति की पहल पर 13 सूत्र की मांग के साथ सालनपुर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. इस बैठक में सालनपुर प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रों से कई महिला-पुरुषों ने भाग लिया, सभी रूपनारायणपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर बीडीओ कार्यालय परिसर में आए.
उसके बाद उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर पांडुलिपि सलानपुर प्रखंड अधिकारी को सौंप दी.उनकी मांगों में सबसे पहले रूपनारायणपुर को कूड़ा-करकट मुक्त करना, सौ दिन का कार्य तत्काल प्रारंभ करना, प्रखंड प्रशासन के बकाया धन से इस कार्य की बकाया राशि का निपटान, पंचायत के कामकाज को भ्रष्टाचार से मुक्त रखना, कार्य में पारदर्शिता लाना शामिल है. भू-राजस्व विभाग से भूमि का वितरण, किसानों और मछुआरों को मुआवजा, सभी वृद्ध गरीब लोगों को वृद्धा भत्ता, विधवा पेंशन, रूपनारायणपुर में अग्निशमन प्रणाली का निर्माण, हर घर में पीने के पानी की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों की मांग की गई है. इसके अलावा बारिश की कमी से जूझ रहे सालनपुर प्रखंड में तत्काल सूखा घोषित किया गया है.बैठक के दौरान कृषक सभा के नेता सुनील मंडल, गणेश पंडित, अलक घोष, रंजीत सरकार, मेघनाथ बनर्जी, असीम बनर्जी, अशोक बनर्जी और इस बैठक में कई अन्य मौजूद थे।