आसनसोल। आसनसोल के डूरंड रोड इलाके में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में विकास वर्णवाल नाम के शख्स की मौत हो गई. सूचना मिलने पर दक्षिण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विकास बरनवाल का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और उसकी बाइक को थाने लाया गया, उसके दोस्त व परिजन भी थाने पहुंचे और वहां प्रदर्शन करने लगे उनका कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सीपीवीएफ के हाथ में छोड़ देने से ऐसी स्थिति पैदा हो जाएगी. आयोजन हो रहे हैं। आपको बता दें कि आज सुबह बॉडी बिल्डर और पेशे से जिम मालिक विकास वर्णवाल रा नगर रोड इलाके में स्थित अपने जिम जा रहे थे तभी एक स्कूल वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. वह मौके पर मर गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल वैन का नंबर निकाला और स्थिति को काबू में किया