कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नारकेलडांगा थाना इलाके में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की गर्भवती पत्नी को बर्बर तरीके से मारने पीटने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। यहां तक कि चुनाव बाद भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार को जिस तरह से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया था उसी तरह से उसे भी मारपीट कर मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई है। घटना रविवार देर रात की है। भाजपा कार्यकर्ता दीपक दास की पत्नी को पेट में कई लात मारे गए हैं जिसकी वजह से उसकी और बच्चे की हालत गंभीर है। उन्हें कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। ऐसा करने का आरोप स्थानीय विधायक स्वर्णकमल साहा और पार्षद पापिया सरकार के सैकड़ों समर्थकों पर लगा है। दीपक ने बताया है कि स्वर्ण कमल साहा ने उसे बुलाया था लेकिन वह नहीं गए थे जिसके बाद रविवार रात के समय सैकड़ों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उनके घर में घुस आए। उन्हें मारा-पीटा, उनके पिता को मारा-पीटा और गर्भवती पत्नी को जमीन पर पटक कर लातों से मारा पीटा है। इन लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी इतनी हिम्मत स्वर्ण कमल बाबू के बुलाने पर नहीं आए। जिस तरह से अभिजीत सरकार को हम लोगों ने मारपीट कर मौत के घाट उतारा था उसी तरह से तुमको भी खत्म करेंगे।
स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। दीपक ने बताया कि घटना की शिकायत करने के लिए वह अपने पिता के साथ थाने गए तो पुलिस ने एक पुराने मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जब हंगामा बढ़ने लगा तो वहां से उन्हें जमानत दी गई। आज सोमवार दोपहर के समय भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष तनुजा चक्रवर्ती के नेतृत्व में थाना घेराव की चेतावनी दी गई है।