उत्तर 24 परगना ; जिले के 1 गांव नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 में रविवार को हो रहे उपचुनाव मतदान को लेकर भी सत्तारूढ़ तृणमूल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है। रविवार सुबह 7:00 बजे के करीब 14 नंबर वार्ड के दो मतदान केंद्रों के 6 बूथों पर वोटिंग शुरू हो गए थे। राज्य पुलिस के सशस्त्र बलों की देखरेख में मतदान शुरू हुआ है। सुबह से ही लंबी कतार मतदान केंद्रों के बाहर लग गई थी पुलिस टोपी से बीच आरोप लगे कि मतदान केंद्रों के बाहर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने अपराधिक छवि वाले बाहरी लोगों को एकत्रित कर लिया था और तृणमूल के खिलाफ मतदान करने वालों को धमकी देने लगे थे। इसी बीच बनगांव दक्षिण से भाजपा विधायक सफल मजूमदार अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। उन्हें बचाने के लिए जब उनके सुरक्षाकर्मी सामने आए तो उन्हें भी मारा पीटा गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के लोग छपा वोटिंग कर रहे हैं फर्स्ट ऑफिस में राज्य पुलिस के जवानों और पीठासीन अधिकारी भी मदद कर रहे हैं। आरोप है कि भाजपा के पोलिंग एजेंट को भी डराया धमकाया जा रहा है और महिला कार्यकर्ताओं को भी मारा पीटा गया है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि 14 नंबर वार्ड से तृणमूल के पार्षद दिलीप दास के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। यहां लड़ाई चतुर्मुखी है। तृणमूल कांग्रेस ने पापा की राह को उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा की ओर से आरोप पाल माकपा की ओर से धृतिमान पाल और कांग्रेस ने प्रभात पाल को उम्मीदवार बनाया है। सुबह 10:30 बजे खबर लिखे जाने तक यहां वोटिंग चल रही है लेकिन रह रह कर माहौल तनावपूर्ण हो रहा है। मतदान केंद्रों के आसपास अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती जरूर है लेकिन हालात बहुत अधिक सामान्य नहीं है।