चिरकुंडा(संवाददाता): चिरकुंडा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा निचे बाजार मे कंप्यूटर लैब(संगणक कक्ष)उपकरणों सहित का उद्घाटन मुख्य अतिथि बासुदेव गढयाण ने किया।उन्होने कंप्यूटर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं स्कूल के सचिव निलय गढयाण एवं प्राचार्य अशोक वर्मा को स्कूल के सतत प्रगति के लिए सराहना की।
इसके अलावे श्रीकृष्ण जन्मास्टमी के उपलक्ष्य पर विद्यालय में रूप जज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भारत माता पूजन व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमे बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।सर्वप्रथम लड्डू गोपाल गीत प्रस्तुत किया गया।तत्पश्चात छोटे-छोटे मय्या गीत,नटखट-नटखट नृत्य,
फैन्सी ड्रेस कंपीटिशन(नर्सरी प्रथम),यशोमती मइया से गीत,राधा ढूंढ रहे नृत्य अंत में श्यामा आन बसो वृंदावन में मिश्रित गीत प्रस्तुत किए गए।बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पवन तुलस्यान,राजकुमार शर्मा,प्रकाश गढयाण,निलय गढयाण,प्रणव गढयाण,विमल रूंगटा,मिट्ठु गढयाण,सुरेश अग्रवाल,अमरनाथ राजपुरिया,चंदन केशरी,पवन गढयाण,स्कूल के प्राचार्य अशोक वर्मा आदि थे।