कोलकाता । पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार को लेकर एक के बाद एक सीबीआई जांच का आदेश देने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के बहुचर्चित न्यायाधीश अभिजीत गांगुली की सराहना वरीय अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य ने की है। शनिवार को उन्होंने कहा है कि न्यायमूर्ति गांगुली की वजह से न्यायालय पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। भट्टाचार्य का बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुणाभ घोष ने न्यायमूर्ति गांगुली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा है कि उन्हें कानून नहीं पता है। दूसरी और न्यायमूर्ति गांगुली ने अरुणाभ को जेल भेजने की चेतावनी दी है। इसी बारे में शनिवार को टिप्पणी करते हुए न्यायमूर्ति विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा है कि न्यायमूर्ति गांगुली की वजह से न्यायालय पर तो लोगों का भरोसा बढ़ा ही है। साथ ही दूसरे न्यायाधीश जो मामलों को गंभीरता से नहीं देखते थे वह भी बेहद सक्रिय हो गए हैं। विकास ने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट के इतिहास में न्यायमूर्ति गांगुली हमेशा दर्ज रहेंगे क्योंकि वह पहले शख्स हैं जो बिना किसी प्रभाव और दबाव में आए ऐसे फैसले दिए जो पश्चिम बंगाल के राजनीतिक इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगा।