कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस के 19 नेताओं और मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच का मामला कलकत्ता हाई कोर्ट में पहले से लंबित है। अब तृणमूल की ओर से एक और याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अलावा कांग्रेस और माकपा के 17 नेताओं की आय से अधिक संपत्ति होने का दावा किया गया है और इसकी भी जांच की मांग की गई है। तृणमूल के खिलाफ दाखिल याचिका में हाईकोर्ट ने पहले ही ईडी को पार्टी बनाने का आदेश दिया था। अब तृणमूल कांग्रेस की ओर से दाखिल याचिका को भी कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। इस पर भी जल्द सुनवाई होगी।
तृणमूल की ओर से दाखिल याचिका की सूची में राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान केंद्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष, सीपीएम के राज्य महासचिव मोहम्मद सलीम और कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान के नाम शामिल हैं। संयोग से तृणमूल के दो सांसद भी सूची में हैं। वे हैं कांथी से सांसद शिशिर अधिकारी और तमलुक से सांसद दिब्येंदु अधिकारी। इनमें से शिशिर शुभेंदु के पिता हैं जबकि दिव्येंदु उनके भाई हैं।
सुजीत गुप्ता नाम के शख्स ने गुरुवार को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ अगले सप्ताह मामले की सुनवाई कर सकती है। सूची में जिन नेताओं के नाम है वह हैं शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, मोहम्मद सलीम, अब्दुल मन्नान , शिशिर अधिकारी, दिब्येंदु अधिकारी, हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, बिष्णुपुर से भाजपा सांसद सौमित्र खान, कुमारग्राम से भाजपा विधायक मनोजकुमार उरांव, कूचबिहार दक्षिण से भाजपा विधायक मिहिर गोस्वामी, आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल, भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य, सीपीएम के पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य, भाजपा नेता शिलाभद्र दत्ता, विश्वजीत (राहुल) सिंह, अनुपम हाजरा और जितेंद्र तिवारी।
अदालत में हलफनामा दाखिल करते हुए वादी ने दावा किया कि 2006 से 2021 के बीच शुभेंदु की चल संपत्ति में 854 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। और अचल संपत्ति में 128 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दिव्येंदु में भी चल और अचल संपत्ति में क्रमशः 58 प्रतिशत और 343 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। सूची में सबसे अधिक आकर्षक शिशिर की बढ़ी हुई संपत्ति है। 2006-2019 में कांथी के तृणमूल सांसद की चल संपत्ति में उन 13 वर्षों के दौरान 3568 प्रतिशत की वृद्धि हुई। और अचल संपत्ति में 6213 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इतना ही नहीं, इसी अवधि में उनकी पत्नी की अचल और चल संपत्ति में क्रमश: 300 प्रतिशत और 1738 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दिलीप की अचल संपत्ति में 3711 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सौमित्र की अचल संपत्ति में 547 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जितेंद्र तिवारी की अचल संपत्ति में 5823 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।