कोलकात । पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने अणुव्रत मंडल के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन से मंगलवार को पूछताछ की है। जेल में बंद सहगल से घंटों पूछताछ की गई है। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अपने पक्ष में बयान दिए जाने के बाद मंडल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह पता चल चुका है कि राज्य में मवेशी तस्करी के सरगना ईनामुल हक को सबसे बड़ी मदद अणुव्रत मंडल से मिल रही थी। दोनों के बीच में अणुव्रत का बॉडीगार्ड और राज्य पुलिस का कॉन्स्टेबल सहगल हुसैन सबसे बड़ा सूत्रधार था। इसी की एवज में सहगल ने अपने सैकड़ों करोड़ से अधिक की संपत्ति बनाई है जबकि अणुव्रत मंडल की संपत्ति कम से कम हजार करोड़ के आसपास मिली है। सहगल के जरिए ईनामुल हक से संबंधों के बारे में अणुव्रत से लगातार पूछताछ की जा रही है लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से मंगलवार को सीबीआई की टीम ने जेल में जाकर सहगल से पूछताछ की है। उसका भी बयान रिकॉर्ड किया गया है। दूसरी और कमांड अस्पताल में सेहत जांच के बाद अणुव्रत मंडल को दोबारा सीजीओ कंपलेक्स लाकर सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। उनका भी बयान रिकॉर्ड किया गया है। अणुव्रत से सहगल, इनामुल और मवेशी तस्करी संबंधित सवाल पूछे गए हैं लेकिन वह जवाब नहीं दे रहे हैं।