कोलकाता । शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ गिरफ्तार उनकी महिला सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ करने मंगलवार को ईडी अधिकारियों की एक टीम अलीपुर महिला जेल पहुंची है। ईडी सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तारी के दौरान दोनों के फ्लैट में तलाशी लेते समय एक काली डायरी बरामद हुई थी जिसमें उन लोगों के नाम पते लिखे गए हैं जिन्हें कथित तौर पर शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार से हासिल हुए रुपये का हिस्सा दिया गया है। इसके अलावा संपत्ति खरीद बिक्री और हवाला कारोबार की जानकारी भी उसमें लिखी गई है। इसके अलावा पार्थ चटर्जी कथित तौर पर बांग्लादेश में रुपये की तस्करी करते रहे हैं। इस बारे में भी उस डायरी में जानकारी है। इसी बारे में पूछताछ करने के लिए मंगलवार को ईडी अधिकारियों की टीम अलीपुर जेल गई है जहां फिलहाल वह कोर्ट के आदेश पर बंद है। उल्लेखनीय है कि अर्पिता और पार्थ के संयुक्त ठिकाने पर तलाशी अभियान चलाकर ईडी अधिकारी अब तक 50 करोड़ रुपये नगद, 4:21 करोड़ से अधिक के सोने चांदी के गहने और विदेशी मुद्रा के अलावा मोबाइल फोन और दर्जन भर से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज बरामद कर चुके हैं। कई मुखौटा कंपनियों के भी दस्तावेज मिले हैं जिनके जरिए बड़े पैमाने पर रुपये को हवाला के जरिए विदेश भेजा गया