आसनसोल: कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्स ( कैट) के आवाहन पर रविवार देर शाम को बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बराकर स्टेशन मोड़ से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली में स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय समाज की महिलाओं के अलावा व्यापारियों सहित स्थानीय युवाओं ने जोर-शोर से भाग लिया। बराकर स्टेशन से रैली बेगोनिया मोड़ होते हुए बस स्टैंड तक पहुंची और फिर वापस बराकर स्टेशन पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने कहा की इस तिरंगा रैली से हम यह दिखना चाहते है की हम सभी देशवासी इस तिरंगे के नीचे एक है यह तिरंगा हमारी देश की एकता और अखंडता को दर्शाता है। रैली का नेतृत्व कर रहे बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि व्यवसायिक संगठन कैट के आवाहन पर यह रैली निकाली गई है। देश की आजादी के 75 वे वर्षगाठ पर अमृत महोत्सव को मनाने के लिए हम सभी बराकर वासी आज इस रैली में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर इस महेश सराफ,मिट्ठू माधोगाडिया, सुभाष जालान, सुशील अग्रवाल सहित अन्य कई व्यवसाई मौजूद थे