कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर केंद्र सरकार की नीतियों, महंगाई और सरकारी तंत्र सीबीआई एवं ईडी का गलत दुरुपयोग करते हुए विपक्षी पार्टियों के नेताओं को फसाया जा रहा है इसके विरोध में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर जोडासाकु के लोकप्रिय विधायक विवेक गुप्ता और उत्तर कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस के सभापति शांति रंजन कुंडू के मार्गदर्शन में वार्ड 42 तृणमूल युवा कांग्रेस के सभापति दीपक निगानिया के नेतृत्व में प्रतिवाद रैली का आयोजन किया गया जो वार्ड 42 के विभिन्न गलियों से होती हुई चितपुर क्रॉसिंग पर समाप्त हुई इस प्रतिवाद रैली के समापन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया!
वार्ड 42 तृणमूल युवा कांग्रेस के सभापति दीपक निगानिया ने कहा जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई तभी से सरकारी संस्थानों को अपने हृदयप्रिय उद्योगपतियों को समर्पित कर रहे हैं! महंगाई से जनता बेहाल हो चुकी है पर केंद्र सरकार अपने फायदे के लिए सीबीआई और ईडी का गलत उपयोग करते हुए विपक्ष को नेस्तनाबूद करने में आमदा हो चुके हैं! क्या यह लोकतंत्र जो सत्ता सुख भोगने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं को सीबीआई और ईडी के चाबुक से प्रहार कर रहे हैं और कुछ प्रदेशों की सरकार गिराने में सफल भी हुए हैं! मोदी सरकार अपने भ्रष्ट नेताओं पर ईडी और सीबीआई का चाबुक क्यों नहीं चला रहे है क्या यह सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग विपक्षी पार्टियों के लिए किया जा रहा है यह उचित है
इस प्रतिवाद रैली में वार्ड 42 के अध्यक्ष अशोक ओझा, वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा, महिला नेत्री अनिला खान, अनिल सिंह, राजगिरी सिंह, श्याम जी मिश्रा, मोहम्मद जमालुद्दीन, मोहम्मद अशफाक खान, मिराज खानर नीरज मिश्रा, फहीम भाई, सुनील दिक्षित, संजय अग्रवाल, लल्लू मिश्रा, अनिल मिश्रा, प्रेम दुबे, तौफीक खान, विजय शर्मा, अमृत पांडे, आबिद हुसैन, ओम प्रकाश गुप्ता, जाहिद लतीफ, सुरेंद्र सिंह, सुबोध चौधरी, देवदास पाल, आबिद हुसैन, सोहेब हुसैन, नवल मंडल, शाहिद खान, आदित्य गुप्ता, अखिलेश साव, सुमित सिंह, रवि कनौजिया, प्रह्लाद सिंह सहित अनेक तृणमूल कांग्रेस कर्मियों ने हिस्सा लिया।