कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खासम खास बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी सीबीआई के हाथों होते ही बनर्जी की अध्यक्षता वाली सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उनसे किनारा कर लिया है। गुरुवार को मंडल की गिरफ्तारी के बाद शाम के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की ओर से मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और पूर्व विधायक समीर चक्रवर्ती ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी किसी भी तरह से लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती और अणुव्रत मामले में भी पार्टी का यह रुख बरकरार है। चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के लिए जगह नहीं है। पार्टी के सांसद और अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पहले ही यह स्पष्ट किया था। किसी भी तरह से भ्रष्टाचार को पार्टी स्वीकार नहीं करेगी यह बात पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी भी कह चुकी हैं। उसी रुख पर अणुव्रत मामले में भी हम कायम हैं। किसी भी तरह से आम लोगों से ठगी, प्रताड़ना या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पार्टी इसका समर्थन कतई नहीं करेगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अणुव्रत मामले में कानूनी कार्रवाई की राह में किसी भी तरह से पार्टी अरोड़ा नहीं बनेगी।
——
केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी तृणमूल
– हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि फिलहाल उन्हें पार्टी के किसी भी सांगठनिक पद से नहीं हटाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया और साफ किया कि सीबीआई ईडी जैसी संस्थाएं निष्पक्ष नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता भ्रष्टाचार के कई मामलों में संलिप्त रहे हैं और उनके खिलाफ एफआईआर होने के बावजूद केंद्रीय एजेंसियां कोई कार्रवाई नहीं करतीं। इस पक्षपात के खिलाफ शुक्रवार और शनिवार को तृणमूल कांग्रेस का छात्र और युवा संगठन प्रत्येक जिले में विरोध प्रदर्शन करेगा।