कोलकाता । झारखंड के तीन विधायकों के पास से 49 लाख नगदी बरामद की के मामले में बीकानेर भवन के मालिक महेंद्र अग्रवाल को आखिरकार सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। महेंद्र को बुधवार सुबह साल्ट लेक स्थित ईएम बाइपास स्थित उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर सीआईडी ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया है कि कुछ समय बाद वह बीमार पड़ गए और उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक वहां उनका ईसीजी किया गया। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन की भी सलाह दी है।
सीआईडी की जांच टीम को संदेह है कि लालबाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सामने ‘बीकानेर’ भवन की चौथी मंजिल पर एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी के कार्यालय से झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों के पास बड़ी रकम गई थी। सीआईडी ने उसी धन वसूली मामले में पकड़े गए विधायकों से पूछताछ के आधार पर मंगलवार दोपहर लालबाजार के उस बहुमंजिला इमारत से तीन लाख 31 हजार 700 रुपये और 225 चांदी के सिक्के बरामद किए। लेकिन मंगलवार को बीकानेर भवन के मालिक महेंद्र नहीं मिले थे।