कोलकाता । पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद खास पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाने का दबाव अब तृणमूल कांग्रेस के अंदर खाने से भी उठने लगी है। पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव कुणाल घोष ने गुरुवार को सार्वजनिक तौर पर यह मांग की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मंत्रिमंडल और पार्टी के सभी महत्वपूर्ण पदों से पार्थ चटर्जी को तुरंत हटा दिया जाए। उन्हें पार्टी से भी निकाला जाना चाहिए। मेरा यह बयान अगर गलत लगता है तो मुझे भी सभी पदों से हटाने का अधिकार तृणमूल कांग्रेस को है। मैं तृणमूल के सिपाही के तौर पर अपना कर्तव्य निभाता जाऊंगा।
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद से ईडी अधिकारी लगातार उनसे और इसी मामले में गिरफ्तार उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ कर रहे हैं। उत्तर 24 परगना के बेलघरिया रथतला में स्थित अर्पिता के दो फ्लैट से ईडी के अधिकारियों ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात 28 करोड़ रुपये नगद और कम से कम दो करोड रुपये के सोने और चांदी के गहने-सिक्के-बर्तन आदि बरामद किए हैं। इसके पहले उसके कोलकाता के टालीगंज स्थित डायमंड सिटी आवाससे 22 करोड़ नगद, 79 लाख के जेवर, 20 मोबाइल फोन और विदेशी मुद्रा मिले थे। कुल मिलाकर 50 करोड़ केवल नगदी बरामद किए गए हैं। आरोप है कि ये सारे रुपये पार्थ चटर्जी के हैं जो शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार और अन्य गैरकानूनी कारोबारियों के जरिए लिए गए थे। अर्पिता की मदद से इसे छुपाया गया था। इसे लेकर बुधवार रात को भी कुणाल घोष ने बयान जारी किया था और कहा था कि ये तस्वीरें गौरव करने वाली नहीं बल्कि शर्मिंदा करने वाली हैं। इसके खिलाफ पार्टी निश्चित तौर पर कार्रवाई करेगी।
