कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय एजेंसियों को चुनौती देते हुए कहा है कि दम है तो मेरे घर आकर दिखाओ। बुधवार को हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में हिंद मोटर के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉबी (फिरहाद हकीम) ने मुझसे कहा था कि सुबह से मेरे मोहल्ले के आसपास वे (केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी) घूम रहे हैं। लोगों से मेरे घर के बारे में पूछ रहे हैं। अरे पूछना क्या है मेरा घर तो हर कोई जानता है। दम है तो आ कर दिखाओ ना।”
हालांकि मुख्यमंत्री ने इसके बाद इस बारे में और कुछ नहीं कहा। जानकारों का मानना है कि केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों को उन्होंने चुनौती दी है। अगर मुख्यमंत्री की इन बातों में सच्चाई है तो यह चौंकाने वाली बात होगी। पिछले कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी और भाजपा तथा कांग्रेस के नेता लगातार ममता बनर्जी के घर छापेमारी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय एजेंसियों का उनके घर के आस पास आने का मुख्यमंत्री का दावा अपने आप में चौंकाने वाला है।
