कोलकाता । पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तर 24 परगना के सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी कर 13.30 लाख रुपये के मत्स्य डिंब (अंडे) के साथ एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 16 पॉलिथीन बैग में भरे डिंब बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान 42 साल के अख्तारूल सरदार के तौर पर हुई है। वह उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट थाना अंतर्गत उत्तरपाड़ा का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि तस्करी के एवज में उसे ₹300 रुपये मिलने वाले थे। शुक्रवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि गुरुवार देर शाम जैसे ही वह सीमा के करीब तस्करी के इरादे से पहुंचा था, उसे घेरकर बीएसएफ के जवानों ने धर दबोचा। उसे शुक्रवार को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए डिंब सहित बसीरहाट थाने को सौंप दिया गया है। 153 वीं बटालियन के जवानों ने उसे गिरफ्तार किया है। कमांडिंग ऑफिसर अब्दुल हनन खान ने बताया कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ के जवान सजग हैं और भारतीय सीमा के पास किसी भी तरह के अपराध को होने नहीं दिया जाएगा।
