रानीगंज(संवाददाता): रानीगंज के हनुमान कॉलोनी रहने वाले छात्र अपूर्वा सराफ को आईसीएससी बोर्ड क्लास 10वीं में पूरे पश्चिम बंगाल में पांचवा स्थान पाने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा बधाई संदेश पत्र प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के द्वारा भेजा गया है। जिससे अपूर्वा सराफ के परिवार वालों में खुशी की लहर है अपूर्वा ने बताया कि दुर्गापुर डीएवी स्कूल से कॉमर्स में एडमिशन लिया है वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं उसके पिता अमित एवं मां पूनम अपनी बेटे की उपलब्धि पर बहुत खुश है। अपूर्वा ने आसनसोल सेंट वेनशन स्कूल से 98 पॉइंट 5% अंक लाकर स्कूल टॉपर हुए हैं एवं पूरे पश्चिम बंगाल में पांचवा स्थान प्राप्त किया है । वही रानीगंज के सिख समाज के राजवीर सिंह ने आईसीएसई बोर्ड आसनसोल सेंट वैनशन से 97% अंक लाकर स्कूल में द्वितीय टॉपर स्थान प्राप्त किया है। उसके पिता मनदीप सिंह एवं मां हरप्रीत कौर अपने बेटे की उपलब्धि से बहुत खुश हैं।