पांडवेश्वर (संवाददाता):पांडवेश्वर के बांकोला सुभाष कॉलोनी में नए सामुदायिक केंद्र और सात जैव शौचालयों का शिलान्यास और पांडवेश्वर में 45 लाख रुपये की लागत से नई जल निकासी नहर का शिलान्यास। परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में पांडबेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, एडीडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल मजूमदार, जिला परिषद कृषि अधिकारी अनुभा चक्रवर्ती, पांडबेश्वर प्रखंड के प्रस्तावित प्रखंड अध्यक्ष किरीती मुखर्जी, पांडबेश्वर ब्लॉक इंटक के अध्यक्ष रामचरित पासवान शाह सहित अन्य प्रमुख समूह मौजूद थे. सबसे पहले नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने 28 लाख 36 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास, जिला परिषद की कृषि अधिकारी अनुभा चक्रवर्ती ने सात बायो शौचालय का किया उद्घाटन, जल निकासी नहर का शिलान्यास 28 लाख रुपये की लागत से बनाई जायेगी।इसके अलावे उद्घाटन किए गए सात जैव शौचालयों को विभिन्न पंचायतों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा। ये जैव शौचालय पर्यावरण के अनुकूल होंगे और पर्यावरण का संतुलन बनाए रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से पांडवेश्वर के नमोपाडा में एक जल निकासी नाली की आवश्यकता थी।स्वाभाविक रूप से स्थानीय लोग काफी खुश हैं।