
नई दिल्ली, 20 जनवरी 2026: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईसीडीईएम)-2026 के लिए 32 देशों के लगभग 71 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। बाकी आज रात तक आ जाएंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन 21 से 23 जनवरी तक भारत मंडपम में आयोजित होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी कल प्रतिनिधिमंडलों का औपचारिक स्वागत करेंगे, उसके बाद उद्घाटन सत्र होगा। 70 से अधिक देशों के करीब 100 प्रतिनिधि, अंतरराष्ट्रीय संगठन, विदेशी मिशन और चुनावी विशेषज्ञ भाग लेंगे।
कार्यक्रम में ईएमबी नेताओं का पूर्ण सत्र, कार्य समूह बैठकें और वैश्विक चुनावी मुद्दों, आदर्श मानकों, नवाचारों पर विषयगत सत्र शामिल हैं। 36 विषयगत समूहों में राज्यों के सीईओ, 4 आईआईटी, 6 आईआईएम, 12 एनएलयू और आईआईएमसी जैसे संस्थान विचार-विमर्श करेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इंटरनेशनल आईडीईए की अध्यक्षता कर रहे हैं। सम्मेलन ‘समावेशी, शांतिपूर्ण, लचीले और टिकाऊ विश्व के लिए लोकतंत्र’ विषय को आगे बढ़ाएगा तथा लोकतंत्र के भविष्य पर दिशानिर्देश तैयार करेगा।
