
कोलकाता, 20 जनवरी 2026। पूर्व रेलवे के सियालदहह मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (वरिष्ठ डीसीएम) के पद पर 2009 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) अधिकारी श्री सुनील कुमार महला ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। रेल संचालन एवं प्रबंधन में समृद्ध अनुभव लिया श्री महला पूर्व में अजमेर मंडल में वरिष्ठ डीसीएम (1.5 वर्ष), बीकानेर मंडल में वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक (4 वर्ष), जयपुर में अतिरिक्त रजिस्ट्रार आरसीटी (2 वर्ष) तथा पूर्व रेलवे में डिप्टी सीसीएम(जी) के प्रेजेंटिंग ऑफिसर रहे।
उनके कार्यकाल में दक्षता, ग्राहक सेवा एवं सुरक्षा के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता का परिचय मिला। उन्होंने मंडलों के वाणिज्यिक प्रदर्शन सुधारने वाली अनेक पहलों को अमल में लाया। श्री महला की विविध अनुभव संपदा, सिद्ध क्षमता, यात्री सेवाओं में सहजता, समर्पण, नेतृत्व एवं जटिल चुनौतियों से निपटने की योग्यता सियालदह मंडल के लिए अमूल्य सिद्ध होगी।
