
कोलकाता, 20 जनवरी: राष्ट्रीय कवि संगम (पश्चिम बंगाल) की मध्य कोलकाता इकाई द्वारा बड़ा बाजार लाइब्रेरी के आचार्य विष्णु कांत शास्त्री सभागार में एक भव्य काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय ने की तथा संयोजन जिला अध्यक्ष रामा कांत सिन्हा ‘सुजीत’ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ भारती मिश्रा की सरस्वती वंदना और सौमी मजुमदार के स्वागत भाषण के साथ हुआ। इस अवसर पर सुषमा राय पटेल की पुस्तिका ‘मन की लहरें’ का लोकार्पण भी संपन्न हुआ।

इन कवियों ने दी काव्य प्रस्तुति:
काव्य विभूतियों में डॉ. शिप्रा मिश्रा पाण्डेय, कंचन राय, प्रणति ठाकुर, नंदलाल रोशन, सूर्य बसु, आशुतोष मणि त्रिपाठी, मानस कुमार, गणेश नाथ तिवारी, अमित कुमार अम्बष्ट, सुधा मिश्रा द्विवेदी, अश्विनी झा, हिमाद्री मिश्रा ‘हिम’, रंजना झा, बिकास ठाकुर, प्रदीप कुमार धानुक, मुहम्मद अयूब वारसी, नंदकिशोर झा, जातिब हयाल, विजय इस्सर, वंदना गुप्ता, डॉ. राजन शर्मा, कमलापति पाण्डेय ‘निडर’, रामनाथ ‘बेखबर’ एवं देवेश मिश्र ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वरिष्ठ हास्य कवि डॉ. गिरिधर राय ने जहां एक ओर अपने अध्यक्षीय वक्तव्य से लोगों को हंसा कर लोटपोट कर दिया, वहीं दूसरी ओर अपनी नई कविता ‘बुढ़ापे से मुलाकात’ के माध्यम से जीवन के मर्मस्पर्शी यथार्थ को साझा किया, जिससे पूरा सभागार भावुक हो उठा।

श्रोताओं एवं अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति:
कार्यक्रम में बलवंत सिंह ‘गौतम’, डॉ. अभिज्ञात, डॉ. आर एस मिश्रा, चन्द्रिका प्रसाद पांडेय ‘अनुरागी’, डॉ. मनोज मिश्र और हीरालाल जायसवाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। श्रोताओं में मुख्य रूप से उज्जवल कुमार पाण्डेय, प्रीति साव, विश्वजीत ठाकुर, कालू तामांग, संजय, सरिता सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा आदि की सक्रिय उपस्थिति रही।
मंच का कुशल संचालन स्वागता बसु व मौसमी प्रसाद ने किया और अंत में जिला मंत्री श्वेता गुप्ता ‘श्वेताम्बरी’ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ आयोजन संपन्न हुआ
