
पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रसिक डांगा में भाजपा के द्वारा परिवर्तन सभा का आयोजन किया गया. इस सभा के माध्यम से संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर पर सक्रियता तथा आगामी राजनीतिक रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। पांडवेश्वर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी इस सभा के मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा। जितेन्द्र तिवारी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाएँ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पांडवेश्वर की जनता वर्तमान स्थिति से बदलाव चाहती है और भाजपा ही सुशासन का एकमात्र विकल्प है। वही इस मौके पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं के द्वारा स्थानीय समस्याओं,संगठन के विस्तार और जनसंपर्क अभियान को और तेज करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए गए। इस बैठक में भारी संख्या में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा पांडवेश्वर क्षेत्र में अपनी पैठ को और गहरा करने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। 2026 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जितेन्द्र तिवारी की यह सक्रियता काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
