रानीगंज में सामाजिक संस्था आभ्या फाउंडेशन की ओर आभ्या की पाठशाला’ पहल का सफल आयोजन

रानीगंज। रानीगंज की सामाजिक संस्था आभ्या फाउंडेशन, जो एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) है, की ओर से रानीगंज के राजाबाड़ी स्थित सियरसोल बेसिक जूनियर स्कूल में बच्चों के बीच एक सराहनीय पहल ‘आभ्या की पाठशाला’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 300 बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया। इसके साथ ही बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छह समूहों में ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूहों को उपहार एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा सशक्तिकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि शिक्षा जीवन में क्यों आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को, साथ ही आभ्या फाउंडेशन की ओर से उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में आभ्या फाउंडेशन के संस्थापक परितोष शेखर सिंह सहित संस्था के सदस्य रिचिक नंदी, स्वप्नमोय महांता, सौमेन, प्रिंस, अभिनव, कल्याण, शुभ एवं अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *