
जामुड़िया। जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी अंतर्गत बहादुरपुर मोड़ के पास अवैध बालू भरा ट्रक स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।ग्रामीणों द्वारा ट्रक चालक से बालू का चलान दिखने को कहा जिसे ड्राइवर द्वारा नहीं दिखा पाने पर ट्रक को रोक केंदा फाड़ी पुलिस को सूचित किया गया।वही पुलिस द्वारा सूचना पाकर पहुंच बालू भरे ट्रक को जप्त कर केंदा फाड़ी ले जाया गया।रविवार रात को भी बहादुरपुर मोड़ के पास ग्रामीणों द्वारा दो ट्रक बालू पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया था।ग्रामीणों के मुताबिक दरबाडांगा घाट से रात के अंधेरे में अजय नदी से अवैध रूप से बालू खनन किया जाता है।वही पुलिस प्रशासन के सहयोग से ट्रकों में भरकर बालू की तस्करी बदस्तूर जारी है।इस विषय में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से जामुड़िया में बालू तस्करी सरेआम जारी है।उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीन से अजय नदी का सीना चीरकर बालू खनन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बालू की तस्करी जामुड़िया इलाके में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं तथा पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा बालू तस्करी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जा के कारण ग्रामीणों द्वारा अवैध बालू ट्रकों को पकड़ा जा रहा है।
