
रानीगंज। रानीगंज विधानसभा के अंतर्गत उखड़ा स्टेशन के समीप शुक्रवार को भाजपा मंडल तीन की ओर से परिवर्तन सभा का आयोजन किया गया। इस सभा नेतृत्व मंडल अध्यक्ष इंद्रसेन राय ने किया। जहां विशेष रूप से रानीगंज विधानसभा के संयोजक दिनेश सोनी उपस्थित रहे।इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए दिनेश सोनी ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हो रहा है, आगे कहां की उखड़ा का जो हाल पिछले 30 साल पहले था वर्तमान में भी वही स्थिति बनी हुई है,आज भी खांदरा उखाड़ा शंकरपुर मोड़ हो कर जाने वाली टूटी सड़के मे धूल मिट्टी का अंबार हैं जिससे स्थानीय लोगो को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है वामपंथियों के तीस वर्षों का शासन हो या तृणमूल कांग्रेस के पंद्रह वर्षों का शासन जनता को कोई राहत नहीं मिला है. केवल नेता कोयल बालू लोहे की लूट में लगे हैं उन्होंने कहाँ जिस सरकार के दर्जन भर नेता जेल में हो उनसे आखिर उम्मीद भी क्या करें उन्होंने लोगो से एक बार भाजपा पर अपना विश्वास और आशीर्वाद देने की अपील की। इस मौके पर रामानंद पाठक, जीतेन चटर्जी, शांतनु मुखर्जी, कुंदन वर्णवाल, जयंतो मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
