
दुर्गापुर। दुर्गापुर के शोभापुर स्थित मुंशी प्रेमचंद्र निम्न शिशु शिक्षा केंद्र में शुक्रवार को सामाजिक संस्था विजन लाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन की ओर से छात्र छात्राओं के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया। इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना रहा। नई ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि इस तरह के सहयोग से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है और वे नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित होते हैं।
इस अवसर पर विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ जिला अध्यक्ष गौतम कुमार शाह, सेंट्रल ऑफिस इंचार्ज सरस्वती तांती तथा संगठन के सक्रिय सदस्य लक्ष्मी सिंह, संदीप मोदी, सौरभ बर्नवाल कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण और जरूरतमंदों की सहायता के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। संगठन का मानना है कि यदि किसी एक बच्चे के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके तो वही सच्चा मानव अधिकार और मानवता का वास्तविक अर्थ है। विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की उम्मीद जताई।
