
कोलकाता। भारत के प्रमुख निजी बैंक, एचडीएफसी बैंक ने अपने सीएसआर अभियान “परिवर्तन” के तहत देशभर के 1100 से अधिक शहरों में 17वां वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चला। इस रक्तदान शिविर में बैंक कर्मचारी, ग्राहक, सैन्य सदस्य, छात्र एवं विभिन्न समुदायों के लोग शामिल होकर हिस्सा लिया।

श्री भावेश जावेरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि यह पहल कर्मचारियों और भागीदारों की प्रतिबद्धता के कारण लगातार बढ़ी है। यह कार्यक्रम देश के स्वास्थ्य सेवा तंत्र को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाता है। 2003 में शुरू हुए इस अभियान ने 2024 में 1408 जगहों पर 3.38 लाख यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया था।

कोलकाता में बैंक के सात प्रमुख शाखाओं- बंगाल इंटेलिजेंट पार्क, गिलिंडर हाउस, स्टीफेन हाउस, मैंगोलन, ब्रुक हाउस, कैंडोर टेक स्पेस और न्यू टाउन के नए क्षेत्रीय कार्यालय “अनंतम” — पर भी यह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और समाज के प्रतिष्ठित लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट: शुभ घोष, कोलकाता)
