
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने स्वर्गीय गौरीशंकर बिहानी की स्मृति में संघ नेत्रालय में 103 नागरिकों के नेत्र में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया । समाजसेवी लक्ष्मीनारायण बिहानी, पुष्पा बिहानी, मनीष, सारिका, सुयश बिहानी का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के गोवर्धन मूंधड़ा, अविनाश गुप्ता, विकास जयसवाल, गणेश लाखोटिया एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । नागरिक स्वास्थ्य संघ के सचिव विकास चन्द चांडक ने बताया संघ नेत्रालय में डॉक्टर अत्याधुनिक पद्धति, फ़ेको सर्जरी से भी नेत्र में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करते हैं । बिहानी परिवार ने संघ नेत्रालय का भ्रमण कर कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, इन्द्र कुमार डागा के मार्गदर्शन में नेत्र चिकित्सा के प्रति संघ के कार्यकर्ताओं की कर्तव्य निष्ठा की सराहना की । मनीष बिहानी, सारिका बिहानी एवम् परिवार के सदस्यों ने कहा नेत्र से प्रकृति की सुन्दरता दिखती है । नेत्र की सुरक्षा के उद्देश्य से परोपकार, सेवा कार्य मानव सेवा है । धन्यवाद ज्ञापन गोवर्धन मूंधड़ा ने किया ।
