
कोलकाता । श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल द्वारा धर्म, ज्ञान और सेवा के त्रिवेणी संगम परम श्रद्धेय भाईश्री रमेश भाई ओझा के श्रीमुख से बड़ा पार्क, काँकुड़गाछी में श्रीमद्भागवत कथा में सहयोगी सभी संस्थाओं एवम् सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारी लाल सोती, सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया । सुरेन्द्र अग्रवाल ने धर्मानुरागी, समाजसेवी अशोक बाजोरिया परिवार एवम् सभी पोथी यजमानों की धार्मिक निष्ठा की सराहना की । उन्होंने कहा कि श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल 110 वर्षों की यात्रा पूर्ण कर मानवता की सेवा में हॉस्पिटल प्रबंधन, डॉक्टरों की टीम एवम् मेडिकल स्टाफ सक्रिय है । हॉस्पिटल में सभी विभागों में बेहतर चिकित्सा के लिये आधुनिकीकरण तथा भावी योजनाओं की सफलता के संदर्भ में कहा सेवा – समर्पण हॉस्पिटल प्रबंधन का सिद्धांत है । कर्मों के संकीर्तन में हो सबसे ऊंचा स्वर सेवा का, हॉस्पिटल मैनेजमेंट सेवा – यज्ञ को सशक्त बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित है । लोक मंगल की भावना से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में अतिथियों, श्रोताओं ने हम सभी का उत्साहवर्द्धन किया ।

सुरेन्द्र अग्रवाल ने भाईश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल परिवार के निवेदन को स्वीकार कर कोलकाता के हिन्दू धर्म के प्रति आस्थावान श्रद्धालुओं का अपने ज्ञानवर्धक प्रवचन से मार्गदर्शन किया । भाईश्री ने मानवता की सेवा में हॉस्पिटल परिवार का उत्साहवर्धन कर, सेवाकार्यों सेवाकार्यों के लिये प्रेरणा दी । हॉस्पिटल परिवार भाईश्री को पुनः कोलकाता आकर मार्गदर्शन के लिये निमंत्रण देते हुए गौरवान्वित अनुभव कर रहा है ।
