
सीतापुरा जेईसीसी में इंडिया सिल्वर ज्वेलरी शो-2025 की शुरुआत, देश-विदेश से 10 हजार बायर्स और एग्जीबिटर्स पहुंचे
जयपुर(आकाश शर्मा)। राजधानी जयपुर में शुक्रवार से तीन दिवसीय इंडिया सिल्वर ज्वेलरी शो-2025 की शुरुआत हुई। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित इस शो का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे किया गया। उद्घाटन समारोह में राजस्थान वित्त आयोग के चेयरमैन अरुण चतुर्वेदी, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ और सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ज्वेलर्स, समाजसेवी और उद्योग से जुड़े वरिष्ठ उद्यमी शामिल हुए।
शो का उद्घाटन गोपाल शर्मा और कालीचरण सर्राफ ने दीप प्रज्वलन कर किया। विधायक गोपाल शर्मा ने बताया कि जयपुर की सिल्वर इंडस्ट्री देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुकी है। सालों से यहां से सिल्वर ज्वेलरी का बड़ा व्यापार होता आया है, ऐसे आयोजन उसी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। विधायक कालीचरण सर्राफ ने कहा कि जयपुर में सिल्वर इंडस्ट्री को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए यह शो अहम भूमिका निभाएगा।
400 से ज्यादा स्टॉल, 200 कंपनियां और 10 हजार से अधिक बायर्स
शो के डायरेक्टर सुनील कुमार और मनीष सिंह ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस आयोजन में 400 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें जयपुर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों की सिल्वर ज्वेलरी, बर्तन, ऑर्नामेंट्स और हैंडीक्राफ्ट आइटम्स प्रदर्शित किए जा रहे हैं। करीब 200 कंपनियां इस बी2बी शो में भाग ले रही हैं।
दुबई, सिंगापुर और रूस से पहुंचे बायर्स
आयोजकों ने बताया कि शो में दुबई, सिंगापुर, रूस सहित कई देशों के बायर्स और ट्रेड विजिटर्स भी पहुंचे हैं। यह प्लेटफॉर्म इंटरनेशनल लेवल पर नेटवर्किंग और बिजनेस एक्सचेंज का बड़ा अवसर प्रदान करेगा।
जयपुर की पारंपरिक सिल्वर ज्वेलरी आकर्षण का केंद्र
आयोजकों के अनुसार, शो की सबसे खास बात जयपुर और राजस्थान की पारंपरिक सिल्वर ज्वेलरी रहेगी, जिसे विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है। इससे छोटे और मझोले कारोबारी अपने डिजाइन और प्रोडक्ट्स को बड़े बाजार तक पहुंचा सकेंगे।
तीन दिन तक चलने वाला यह आयोजन 10 नवंबर तक चलेगा। जयपुर सिल्वर एसोसिएशन, ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, ऑल इंडिया गोल्डस्मिथ कन्फेडरेशन, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर और आदिकाश इंटरनेशनल की ओर से आयोजित इस शो में देश-विदेश से 10 हजार से ज्यादा बायर्स और एग्जीबिटर्स शामिल हो रहे हैं। शो का पोस्टर पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जारी किया था।
