कोलकाता, 8 नवंबर(शंकर जालान) ! मंगसीर बदी नवमी यानी वृहस्पतिवार (13 नवंबर) को श्री रानीसती दादी के जन्मोत्सव के मौके पर ऐतिहासिक सती मंदिर बचाओ कमिटी के बैनर तले मंगल कलश सवारी निकाली जाएगी। कमिटी की तरफ से दीपक कुमार जालान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे श्री लक्ष्मीजी मंदिर (रवींद्र सरणी, गणेश टॉकीज) के पास से मंगल कलश सवारी की शुरुआत होगी। सैकड़ों की संख्या में माथे पर रजत कलश लिए सुहागिन महिलाएं, कई भजन मंडलियां और झांकियां सवारी का मुख्य आकर्षण रहेगी। सवारी श्रीलक्ष्मीजी मंदिर से प्रारंभ होकर रवींद्र सरणी, विवेकानंद रोड, चित्तरंजन एवेन्यू, मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट, सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट, बड़तला स्ट्रीट, कॉटन स्ट्रीट, कलाकार स्ट्रीट व काली कृष्ण टैगोर स्ट्रीट होते हुए नंदो मल्लिक लेन स्थित श्री रानीसतीजी मंदिर पहुंचेगी, जहां आरती के साथ सवारी को विराम दिया जाएगा।
