
रानीगंज/ कोऑपरेटिव बैंक के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभा आयोजित की गई जिसमें बैंक के सभी डायरेक्टर के अलावा सभी डेलीगेट ने भाग लिया ।
सभा की अध्यक्षता बैंक के चेयरमैन श्री उज्जवल मंडल ने की जबकि अन्य उपस्थित व्यक्तियों में बैंक के वाइस चेयरमैन श्री संदीप भालोटीया श्री प्रदीप नंदी , बैंक के मैनेजर श्री सुब्रतो के अलावा श्री सपन कर, मोहम्मद जाकिर, श्री अशोक सिंह श्री गोपाल केसरी, डॉक्टर लगी नारायण दास , माला राय पाल,श्री शांतनु भगत एवं अन्य डेलीगेट उपस्थित थे।
बैंक के वाइस चेयरमैन श्री संदीप भालोटीया ने बताया कि इस एजीएम में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें प्रमुख रूप से बैंक के पिछले 4 वर्षों के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में समीक्षा और उन निर्णय को सर्व समिति से पास किया गया। इसके अलावा वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई, ऑडिटेड रिपोर्ट को सदन पटल पर रखा गया एवं वार्षिक बजट को सदस्यों के समक्ष चर्चा के लिए रखा गया। बैंक के कस्टमर को दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के लोन, लोन के बकाया एवं बैंक के आर्थिक भविष्य पर भी परिचर्चा की गई और उसे सदस्यों की सहमति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।
इसके अलावा बैंक के सदस्यों से बैंक की आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ बनाने के लिए कई विषयों पर चर्चा की गई।
सबसे महत्वपूर्ण विषय सन 2022 से पिछले 3 साल के लिए 8% डिविडेंड की घोषणा की गई एवं पिछले एक साल के लिए 10% डिविडेंड की घोषणा की गई जिससे रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक के सभी शेयरधारकों में काफी खुशी देखी गई जो कि विधिवत मैनेजिंग कमेटी के अभाव में पिछले 4 वर्षों से लंबित था।
अंत में सभी सदस्यों ने बैंक के आर्थिक स्थिति को और आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से कई सेविंग अकाउंट खोलना , शेयर धारकों की संख्या में बढ़ोतरी करना, विभिन्न संस्थाओं के कर्मचारियों का वेतन अपने बैंक से कराने पर चर्चा के अलावा छोटे दुकानदारों द्वारा रोजाना जमा योजना की बढ़ोतरी पर चर्चा की गई और अंत में उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन देकर सभा का समापन किया गया।
