रानीगंज में लगने जा रहा है नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर, 8 जनवरी से 11 जनवरी तक चलेगा आयोजन

रानीगंज। नंदलाल जलान फाउंडेशन, रानीगंज और साहस, दुर्गापुर के संयुक्त तत्वावधान में महावीर सेवा सदन, कोलकाता के सहयोग से 8 जनवरी से 11 जनवरी तक रानीगंज बन्स प्लॉट स्थित नंदलाल जलान फाउंडेशन कैंपस में नि:शुल्क कृत्रिम अंग, कैलिपर्स, हाथ एवं मोल्डेड जूते वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में शुक्रवार रानीगंज नंदलाल जलान फाउंडेशन परिसर एक विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष आर. पी. खैतान, सचिव सी. ए. स्वपन लॉयलका, प्रोजेक्ट एडवाइजर ओम प्रकाश बाजोरिया, ललित कयाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन श्रवण तोदी, अरुण भर्तिया, शंभु जाजोदिया, शैल अग्रवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। प्रेस वार्ता में आयोजकों ने बताया कि इस चार दिवसीय शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजन एवं जरूरतमंदों को फिर से गतिशील जीवन प्रदान करना है। इस दौरान सैकड़ों लाभार्थियों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2026 निर्धारित की गई है। अधिक से अधिक लाभार्थी इस मानवीय पहल का हिस्सा बन सकें, इसके लिए जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज के वंचित और दिव्यांग वर्ग को आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाने का प्रयास है। आयोजकों ने प्रेस एवं मीडिया से अपील की कि वे इस नेक कार्य की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?