दुर्गापुर के IQ सिटी मेडिकल कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म इलाके में तनाव

पुलिस जांच में जुटी, राज्य महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

दुर्गापुर। दुर्गापुर के शोभापुर क्षेत्र स्थित IQ सिटी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की वारदात ने पूरे इस्पात नगरी को झकझोर दिया है। शुक्रवार रात घटी इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा है, जो ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के IQ सिटी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने एक सहपाठी मित्र के साथ कॉलेज कैंपस से बाहर खाने के लिए निकली थी। इसी दौरान कुछ युवकों ने दोनों को रास्ते में रोक लिया।
पीड़िता की मां के अनुसार, तीन लोगों ने उनकी बेटी को पास के जंगल क्षेत्र में ले जाकर हमला किया, जिसके बाद दो अन्य युवक भी वहां आ पहुंचे और दुष्कर्म किया। उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इस दौरान उसे धमकाया भी गया।
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि घटना कॉलेज परिसर के पीछे सुनसान इलाके में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पीड़िता का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की। छात्रा को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के माता-पिता ओडिशा से दुर्गापुर पहुंचे और दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा, “हमारी बेटी यहां डॉक्टर बनने आई थी, लेकिन उसके साथ हुई यह घटना भयावह है। दुर्गापुर अब छात्राओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है।”
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। कई लोगों ने कहा कि आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में हाल ही में हुई जघन्य वारदात के बाद अब दुर्गापुर में ऐसी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। पुलिस ने छात्रा के सहपाठी मित्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
उधर, राज्य महिला आयोग ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। वहीं, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस से पूरे मामले की जानकारी मांगी है।
इस वारदात ने एक बार फिर बंगाल के मेडिकल कॉलेज परिसरों और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?