आसनसोल। ईसीएल के सभी कर्मियों एवं इसके समीपवर्ती बांग्ला व हिंदी माध्यम के विद्यालयों के प्यारे-प्यारे बच्चों की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने की मंशा तथा कंपनी व इससे संसक्त समाज में संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप हिंदी का उत्साहवर्धक वातावरण सृजन हेतु दिनांक 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राजभाषा (हिंदी) माह, 2025 के रूप में मनाया जा रहा है जिस क्रम में ईसीएल अपने मुख्यालय स्तर पर आज 4 सितम्बर को डिसेरगढ़ क्लब, झालबगान में निबंध, पत्र-लेखन, सुवाक्य लेखन एवं शब्दानुवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ईसीएल कर्मियों की सक्रिय सहभागिता रहीं। ईसीएल कर्मियों के लिए आयोजित आयोजित प्रतियोगिताओं के मुख्य विषय यथा बिगड़ते पर्यावरण के लिए हम कितने जिम्मेदार?, ईसीएल : सेवा भाव एवं कार्य-निष्पादन की संस्कृति, संस्कार युक्त शिक्षा, कचड़ा प्रबंधन, कोयला और पर्यावरण डिजीटल भारत, डिजीटल कोल इंडिया, रहीं। निबंध एवं पत्र-लेखन प्रतियोगिताओं को दो वर्गों यथा हिंदी भाषी वर्ग तथा बांग्ला व अन्य भाषा-भाषी वर्ग में विभक्त किया गया। शब्दानुवाद एवं सुवाक्य लेखन प्रतियोगिता में सभी भाषा-भाषी के कर्मियों ने भाग लिया। प्रत्येक प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पाँच कर्मियों को 26.09.2025 को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।