कोलकाता 30 अगस्त: अंतर्राष्ट्रीय संस्था, सखी बहिनपा मैथिलानी समूह के द्वारा दसम् वर्षगांठ पर विवेकानन्द अनाथाश्रम में अनाथ बालिकाओं के संग वार्षिकोत्सव मनाया । समूह की अधिकांश सदस्या उपस्थित रही। बच्चों को भोजन एवं अन्य आवश्यकताओं की चीज़ें प्रदान की गई । अनेक प्रतियोगिताएँ भी कराई गई और पुरस्कार वितरण किया गया । बच्चों ने काव्य आवृति /गीत / नृत्य प्रस्तुत किए । 250 बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया । सभी 250 बच्चों को चित्रकारी के समान प्रदान किए गए ।
दो समूह के बच्चों को दो प्रथम दो द्वितीय दो तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कार दिए गए । कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को आइस्क्रीम खिला कर मुँह मीठा किया गया । बच्चों के चेहरों पर खुशी देख सभी सखियाँ आनंदित हुई। इस संस्था की संस्थापक आरती झा ने मिथिला की महिलाओं को नई उड़ान प्रदान की है।