जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र कोयला उत्पादन व प्रेषण के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु सदैव सचेष्ट रहता है। इस क्रम में क्षेत्र में नियमित अंतराल पर पर्यावरण संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। इसी कड़ी में क्षेत्र में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर WINGS (Wildlife Information and Nature Guide Society) नामक संस्था के सहयोग से कर्मियों के बीच बायोडाइवर्सीटी (जैव विविधता) संबंधी जागरूकता फैलायी गयी। ग़ौरतलब है कि WINGS से आये प्रतिनिधियों ने पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से विविध पेड़ पौधों व जीव जंतुओं के बारे में विस्तृत और रोचक जानकारी साझा की। उपस्थित कर्मियों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर कहा कि यह कार्यक्रम काफ़ी आकर्षक और रुचिकर रहा और जैव विविधता को लेकर हमारी जानकारी में काफ़ी समृद्धि हुई।