कोलकाता, 25 अगस्त । पश्चिम बंगाल में लगातार निम्न दबाव बनने की वजह से मौसम फिर से बिगड़ने का आसार हैं। अगस्त के अंतिम सप्ताह में कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी वर्षा की संभावना है।
फिलहाल जो निम्नचाप सक्रिय था, वह उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की ओर खिसक गया है और उसका प्रभाव कमजोर हो चुका है। इसके चलते रविवार से बारिश में कुछ कमी आई। सोमवार को शहर कोलकाता में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। लेकिन सोमवार से ओडिशा के तटवर्ती बंगाल की खाड़ी में नया निम्नचाप विकसित हो रहा है, जिसका असर 29 और 30 अगस्त को दक्षिण बंगाल में दिखेगा।
सोमवार को लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। दक्षिण 24 परगना, पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में भारी वर्षा और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मंगलवार को भी दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने इसके लिए पीला अलर्ट जारी किया है। वहीं, 26 से 28 अगस्त तक समुद्र में उथल-पुथल की चेतावनी दी गई है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
उत्तर बंगाल में सोमवार को अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और कालिम्पोंग जिलों में बारिश होगी, हालांकि धीरे-धीरे इसमें कमी आएगी। लेकिन 29 और 30 अगस्त को निम्न दबाव के असर से उत्तर बंगाल के पहाड़ी जिलों में वर्षा बढ़ने की संभावना है।कोलकाता में आसमान अधिकतर बादलों से घिरा रहेगा और बीच बीच में हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारें होने की संभावना है। कोलकाता का अधिकतम तापमान – 28 दशमलव दो डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 4.5 डिग्री कम), न्यूनतम तापमान – 26.0 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 0.6 डिग्री कम) दर्ज की गई है।कोलकाता के वातावरण में अधिकतम आर्द्रता 97 प्रतिशत एवं न्यूनतम आर्द्रता 88 प्रतिशत है।