
कोलकाता, 24 जुलाई (शंकर जालान)। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार शनिवार (26 जुलाई) को महानगर कोलकाता में अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली चार महिलाओं को यशस्विनी सम्मान से नवाजेगी। यह आयोजन अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी महिला समिति के 25 वर्ष पूरे होने पर किया जा रहा। समिति की अध्यक्ष अलका बांगड़ ने वृहस्पतिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन पार्क होटल में होगा। इस मौके पर डा. टेसी ठोमस (लाइफ टाइम एचीवमेंट), सुनिता कृष्णन (समाजसेवा), डा. सीमा बंद्योपाध्याय (शिक्षा) और उमा झुनझुनवाला (कला) को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और एक-एक लाख रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। संवाददाता सम्मेलन में समिति की सचिव आशा माहेश्वरी और उपाध्यक्ष राज झंवर व सुधा मूंधड़ा उपस्थित थीं।