कोलकाता । श्री रामेश्वरनाथ महादेव मन्दिर में भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया । मन्दिर के ट्रस्टी अरविन्द बियानी, अनिल जालान, उमा बजाज, ललित गुप्ता, विकास – करुणा सारस्वत, लाल बहादुर पाठक एवम् कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया । इस अवसर पर मानव सेवा के उद्देश्य से लायन्स क्लब कलकत्ता नॉर्थ की अन्नपूर्णा सेवा के अंतर्गत लायन मोहनलाल अग्रवाल के मार्गदर्शन में सैकड़ों श्रद्धालुओं में भोजन – प्रसाद वितरित किया गया । स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने लायन बंधुओं की मानव सेवा की सराहना की । समाजसेवी राजेन्द्र गुप्ता (कपूरवाले), विनय सुल्तानिया, सज्जन वर्मा, पण्डित मानस होता, पण्डित अनिल मिश्रा, पण्डित जगनारायण पंडा एवम् श्रद्धालु भक्तों ने मन्दिर में पूजा – अर्चना की । लायन आनन्द चांदगोठिया, गौतम बेगानी का सक्रिय सहयोग रहा ।