रानीगंज। उत्तर प्रदेश के इटावा मे यादव समाज के एक कथावाचक के साथ जाति के नाम पर हुए कतिथ अमानवीय दुर्व्यवहार के खिलाफ दुर्गापुर यदुवंशी सेवा समिति की तरफ से रानीगंज शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश यादव के नेतृत्व में गुरुवार को रानीगंज शहर मे एक विशाल विरोध रैली का आयोजन किया गया.जहां रानीगंज के अलावा जामुड़िया आसनसोल दुर्गापुर पांडवेश्वर सहित पुरे पश्चिम बर्दवान जिले के हजारों की संख्या मे यदुवंशी समाज के लोग शामिल हुए।यह रैली रानीगंज के सिआरसोल राज ग्राउंड से शुरू होकर एनएसबी रोड होते हुए रानीगंज रेलवे स्टेशन मे जाकर समाप्त हुई.इस दौरान यहां पर एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा के दौरान भाजपा और योगी सरकार के द्वारा हिंदुस्तान को बांटने की राजनीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और समाज के लोगों ने इस घटना का कड़ा विरोध किया। वही यदुवंशी समाज के लोगों ने एकजुट होकर एटावा कांड के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की। इस रैली मे रानीगंज शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश यादव के अलावा दुर्गापुर नगर निगम के प्रशासन बोर्ड के सदस्य धर्मेंद्र यादव,दुर्गापुर यदुवंशी सेवा समिति के अध्यक्ष भोला यादव,उपाध्यक्ष सुभाष सिंह,सच्चिदानंद सिंह,उमेश यादव,मिंटू चौधरी,उदय संकर यादव,मनोज यादव, जयराम सिंह,रमेश यादव सिंटू भुइया और दिनेश यादव समेत बड़ी संख्या यदुवंशी समाज के लोग उपस्थित रहे। इस मौके रूपेश यादव ने कहा कि हिंदू हिंदू भाई-भाई नारा का विरोध किया जाना चाहिए यहा हर समाज चाहे वह कोई भी धर्म के हो सभी आपस में भाई-भाई हैं रुपेश यादव ने कहा कि अंग्रेजों की तरह भाजपा भी लोगों को बांटना चाहती है भाजपा भी फुट डालो राज करो की नीति अपना रही है। रुपेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के शासनकाल में संविधान को खतरे में डाल दिया गया है यहां पर मनुवाद को स्थापित करने की कोशिश की जा रही है जो कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि जिस तरह से इटावा में एक कथावाचक के साथ अत्याचार किया गया उसको अपमानित किया गया उसकी जितनी निंदा की जाए कम है उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी पिछड़े वर्ग के व्यक्ति के साथ भाजपा शासित प्रदेश में इस तरह की घटना घटी हो इसके पहले भी इस तरह की कई घटनाएं घटी हैं लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती रूपेश यादव ने कहा कि एक तरफ बीजेपी हिंदू हिंदू भाई-भाई कहती है लेकिन वह पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ इस तरह का सलुक कर रही है उन्होंने कहा कि यह हिंदुस्तान है यहां पर सभी धर्म के लोग रहते हैं हिंदू हिंदू भाई-भाई नहीं पूरे हिंदुस्तान के लोग आपस में भाई-भाई हैं और इसी नारे पर तृणमूल कांग्रेस विश्वास करती है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को ढोंगी करार दिया और कहा कि वह जानबूझकर समाज में विभाजन पैदा करना चाहते है.इसीलिए आज इसके विरोध मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया।