आसनसोल(संवाददाता):आसनसोल नगर निगम के प्रसाशनिक मीटिंग हॉल में स्वास्थ्य विभाग की एक जरुरी बैठक की गई। निगम की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। विशेषकर कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने पर प्राथमिकता दी जारी है। जिसमें वैक्सीनेशन को खास अहमियत दी जा रही है। शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के तमाम बड़े पदाधिकारी उपस्थित थे। इनके अलावा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मी भी मौजूद थे। यहां स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इन स्वास्थ्य कर्मियों को तमाम तरह की जानकारियां दें और किस तरह से नागरिकों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा सके इसको लेकर बातचीत की। यहां वैक्सीन को लेकर भी चर्चा की गई की किस तरह से वैक्सीन का रखरखाव किया जाए।उसे इस्तेमाल किया जाए इस पर विशेष ध्यान दिया गया।