दुर्गापुर। दुर्गापुर थाना क्षेत्र के विमेंस कॉलेज के पास स्थित जंगल में मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत हालत मे शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा, जिसकी सूचना तत्काल दुर्गापुर थाना पुलिस को दी गई। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शव कई दिनों पुराना है और पूरी तरह सड़ चुका है। हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जंगल में पहले भी आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।