
रानीगंज/ सुरक्षा की तरफ से राज्य में पांचवा स्थान लाने वाले छात्र को सम्मानित किया गया। सुरक्षा के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने संस्था द्वारा प्रमाण पत्र देकर छात्र को सम्मानित किया। आईसीएसई बोर्ड 2025 क्लास 10वीं के परीक्षा में रानीगंज के डॉक्टर परिवार के पुत्र को राज्य के पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। अभिरूप घोष को 500 अंक में से 496 अंक प्राप्त किए हैं उन्होंने राज्य और राष्ट्र में 5वीं रैंक प्राप्त की है। अभिरूप के दादा जी डॉक्टर पीआर घोष, पिता डॉ अनिर्बान घोष, मां डॉक्टर अमृता घोष काफी खुश हैं। अभिरुप ने बताया कि वे सेंट जेवियर्स स्कूल दुर्गापुर के छात्र है। स्कूल के प्रिंसिपल जैनिथ विलियम ने छात्र को सम्मानित किया। अभीरुप के माता-पिता एवं दादाजी शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक है एवं में भी भविष्य में चिकित्सक बनकर मरीजों की सेवा करना चाहता हूं। छात्र के माता-पिता ने बतलाया कि बचपन से ही उसका पुत्र पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहा है। खेलकूद के प्रति भी उसकी काफी रुचि है। प्रतिदिन 8 से 10 घंटे की कड़ी मेहनत करके पढ़ाई करता है।
