दुर्गापुर। दुर्गापुर के कांकसा थाना इलाके के माधव माठ स्थित एक निर्माणाधीन कारखाना के ऊंचाई से गिरने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद श्रमिकों ने कारखाना गेट के समक्ष इसके प्रतिवाद में मुआवजा की मांग को लेकर विक्षोभ जताया. पुलिस ने मृतक श्रमिक का नाम सुमन मांझी (27) बताया है. सुमन बुदबुद थाना इलाके के माडो ग्राम का रहने वाला था. बुधवार को निर्माणाधीन कारखाना के ऊंचाई पर काम करने के दौरान सुमन गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर कारखाना के श्रमिकों ने आज मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया.श्रमिकों का आरोप है कि कारखाना के श्रमिकों की सेफ्टी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है.
फोटो।
