रानीगंज/ रानीगंज प्रयास वेलफेयर सोसाइटी की महिला शाखा नारी वंदन की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई। प्रयास संस्था रानीगंज के अलग-अलग बालिका विद्यालय में एवं रानीगंज के पिछड़े इलाकों में रह रहे लड़कियों एवं महिलाओं में मासिक धर्म से संबंधित जागरूकता अभियान शुरू की है । इस अभियान के तहत आज प्रयास संस्था की महिला शाखा नारी वंदन ने इस्ट कॉलेज पाड़ा स्थित बाल कृष्णा स्कूल में पढ़ रहे बच्चियों को पीरियड से संबंधित सारी जानकारियां दी एवं उन सभी बच्चियों को संस्था के तरफ से एक-एक सेनेटरी पैड के साथ कुछ गिफ्ट भी प्रदान की गई ।
इस मौके पर नारी वंदन शाखा की अध्यक्ष श्रीमती डॉली सिंह जी ने बताया की उनके संस्था द्वारा आज बाल कृष्णा स्कूल में पढ़ रहे छात्राओं को पूरी जानकारी दी गई एवं पूरे विस्तार से उन्हें सब कुछ समझाया गया। डोली जी ने यह भी कहा की उनकी संस्था द्वारा अलग-अलग विद्यालय में एवं अलग-अलग क्षेत्र में यह जागरूकता का अभियान लगातार चलता रहेगा। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित थे संस्था की महिला शाखा के अध्यक्ष श्रीमती डॉली सिंह, रीता साव, पूजा महतो, पूनम राऊत, मौसमी दास, अनीता शर्मा, ममता राम, एडवोकेट नेहा साव, पूजा बाऊड़ी, बाल कृष्णा स्कूल की सभी शिक्षिका गण एवं संस्था के सभी महिला सदस्य।