जामुड़िया । जामुड़िया में पीने के पानी की मांग पर भाजपा की तरफ से हिजलगोड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव कर पंचायत कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पंचायत कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थे विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा के प्रतिनिधिमंडल लें कई मांगों के समर्थन में पंचायत प्रधान को एक ज्ञापन सौंपा, विरोध प्रदर्शन समाप्त करने से पहले भाजपा नेताओं द्वारा यह चेतावनी दी गई कि अगर अगले एक महीने के अंदर पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो और बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा आपको बता दें कि कुछ दिनों से जामुड़िया के विभिन्न इलाकों में स्वच्छ पानी की काफी कमी हो गई है नल से गंदा पानी निकल रहा है गंदा पानी पीकर इलाके के लोग बीमार पड़ रहे हैं हिजल गड़ा ग्राम पंचायत प्रधान गरवी बावरी नेबताया के वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन सब कुछ उनके हाथों में नहीं है उन्होंने जमदिया के कई इलाकों में पीने के पानी की समस्या की बात स्वीकार की उन्होंने कहा की समस्या के बारे में उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को बताया है और अब वह क्या कदम उठाते हैं इसके बाद ही अगली कार्रवाई करने का उन्होंने आश्वासन दिया। इस बारे में भाजपा नेता ने बताया कि आजादी के 79 सालों के बाद भी अगर लोगों को पीने के स्वच्छ पानी के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते यह काफी अफसोस नाक और शर्म की बात है उन्होंने कहा कि आज जमुरिया भाजपा ग्रामीण मंडल एक की तरफ से आज मंडल के अध्यक्ष पिनाकी राय के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा गया उन्होंने कहा कि 6 सूत्री मांगों के समर्थन में यह ज्ञापन सोपा गया इसमें पीने के स्वच्छ पानी की आपूर्ति के अलावा अवैध रूप से बालू कोयले के उत्खनन को बंद करने की मांग की गई इसके अलावा और भी कई मांगों के समर्थन में ज्ञापन सोपा गया उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन यह सोचता है कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ज्ञापन सौंप कर चुप बैठ जाएगी तो ऐसा नहीं है अगर एक महीने के अंदर पीने के पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो आने वाले समय में और बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा इस बारे में जमुरिया भाजपा ग्रामीण मंडल एक के अध्यक्ष पिनाकी राय ने बताया कि आज 6 मांगों के समर्थन में ज्ञापन सोपा गया इसमें अजय नदी से अवैध रूप से बालू उत्खनन का मामला भी था उन्होंने कहा कि इस वजह से यहां पर पानी की दिक्कत हो रही है और जब इस बारे में प्रधान से बात किया गया तो प्रधान ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता पिनाकी राय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर प्रधान देखकर भी नहीं देखना चाहती तो वह दूसरी बात है लेकिन यहां पर क्या हो रहा है यह सच्चाई सब जानते हैं उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन को ही लगता है कि भाजपा सिर्फ ज्ञापन सौंप कर खामोश हो जाएगी तो वह गलत है जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होगा भाजपा लगातार प्रदर्शन करती रहेगी इस बारे में पंचायत प्रधान से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पूरे जमुरिया में पानी की कमी है लेकिन काम किया जा रहा है वहीं दूषित पानी आने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पानी को स्वच्छ करने की प्रक्रिया जारी है और बहुत जल्दी समस्या दूर हो जाएगी वहीं जब उनसे पूछा गया कि रास्तों की हालत काफी खराब है उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन परियोजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है और ऐसे में जमीन को खोदना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जैसे ही पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा रास्ते की मरम्मत कर दी जाएगी और समस्या दूर हो जाएगी