कृष्णा विहार मंदिर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

भागवत कथा का आयोजन

रायगढ़! ।पावन चैत्र माह में आयोजक कृष्णा विहार हाउसिंग रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी की अभिनव पहल से बड़ी श्रद्धा से विगत 9 से 15 अप्रैल तक सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा एवं साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास पीठ में कृष्ण जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन विराजित हैं और प्रतिदन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक श्रद्धालुओं को बड़े ही सहज सरल ढंग से कथा का रसपान करा रहे हैं।

जीवन में जरुरी है भक्ति- कथा व्यास पीठ में परम विराजित पुनीत कृष्ण महाराज (श्रीधाम वृन्दावन) ने कथा के पहले दिन उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को बड़े ही सहज सरल ढंग से सच्चिदानंद का अर्थ बताया। वहीं आज दूसरे दिन भक्ति ज्ञान वैराग्य व शुकदेव प्रसंग के अंतर्गत अनेक कथा प्रसंगों का रसपान कराते हुए कहा कि इस जीवन में सबसे बड़ी चीज प्रभु की भक्ति है। जो व्यक्ति जितनी श्रद्धा व पवित्र मन से जितना ज्यादा श्रीहरि की भक्ति करता है और उनके प्रति समर्पित रहता है उतना ही उसका जीवन सुखमय रहता है। साथ ही जीवन का कल्याण होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसलिए जीवन में प्रभु श्रीहरि का स्मरण व भजन जरुरी है।वहीं उन्होंने कथा प्रसंग के अंतर्गत कहा कि यदि हृदय में जगत को बसाएंगे तो तकलीफ की प्राप्ति होगी और यदि जगदीश्वर को हृदय में बिठाएंगे तो मोक्ष मिलेगा। इस तरह दोपहर तीन से शाम छह बजे अनेक कथाओं का श्रवण मधुर भजन गीत के साथ सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को आनंदित कर रहे हैं।

ध्रुव चरित्र की होगी कथा -वहीं इस भव्य आयोजन के अंतर्गत आज तीसरे दिन 11 अप्रैल को कपिलोख्यान, ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र की पावन कथा हुई व 12 को वामन अवतार, श्रीसम जन्म, श्री कृष्ण जन्म महोत्सव, 13 को बाललीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, 14 को मथुरागमन , उद्धव गोपी संवाद, रुवमणी विवाह इसी तरह 15 अप्रैल को सुदामा चरित्र, व्यास, पूजन, होली व हवन पूर्णाहुति सुबह 11 बजे इसके पश्चात दोपहर में महाप्रभु का महाभंडारा होगा।

भव्यता देने में जुटे सदस्य – वहीं कृष्णा विहार हाउसिंग रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी रायगढ़ ने सभी कथा प्रेमी सज्जनों को कथारस अमृतपान हेतु सपरिवार स्नेहिल आमंत्रण दिया है ।इस भव्य आयोजन को भव्यता देने में विनोद बट्टीमार, अजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अनूप बंसल, अभिषेक शर्मा व महिला श्रद्धालु सरिता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सरिता बट्टीमार, नीतू सिंह व समस्त कॉलोनी वासी जुटे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?